![ईरानः हसन रूहानी की जीत, दोबारा राष्ट्रपति बनेंगे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/61ad5d9f9783cf2d6f585ce1404629e0.jpg)
ईरानः हसन रूहानी की जीत, दोबारा राष्ट्रपति बनेंगे
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने फिर से राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। ईरान के सरकारी टीवी के मुताबिक रुहानी को चार साल के लिए राष्ट्रपति चुना गया है। उन्होंने इब्राहिम रईसी को चुनाव में करारी मात दी है।