![विराट की छवि धूमिल करना चाहते हैं दो-तीन आस्टेलियाई पत्रकार : क्लार्क](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/22810adbdf72d51c56b8fd9a4331b243.jpg)
विराट की छवि धूमिल करना चाहते हैं दो-तीन आस्टेलियाई पत्रकार : क्लार्क
पूर्व आस्टेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को आस्ट्रेलिया के दो-तीन पत्रकारों से परेशान होने की जरूरत नहीं है जो कि उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।