अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर जातिगत टिप्पणी को लेकर हाईकोर्ट ने अहम फैसला दिया है। अब सोशल मीडिया पर इन समुदायों के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी करना अपराध माना जाएगा।
आज दलित समुदाय हर दृष्टि से चौराहे पर खड़ा है। कई दशक बाद दलित राजनीति लगभग हाशिए पर पंहुच गई है। दलित जन प्रतिनिधियों से दलित समुदाय एकदम निराश है। वे समुदाय पर होने वाले अत्याचार के मसलों पर कुछ नहीं बोलते हैं। अब दलित समाज में उन्हें खुले मंचों से पूना पैक्ट की खरपतवार कहना शुरू कर दिया है।
अपने छह दिन के दौरे पर चार देशों की यात्रा के लिए निकले प्रधानमंत्री मोदी स्पेन पहुंच गए हैं। मोदी ने स्पेन के राष्ट्रपति मारियानो और वहां के किंग से राजधानी मैड्रिड में मुलाकात की है और कहा कि भारत और स्पेन एक दूसरे के हितों के लिए काम करेंगे।