![10 लाख से ज्यादा कमाने वालों की एलपीजी सब्सिडी बंद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/270d75d566a39da13d223575d36fa7ce.jpg)
10 लाख से ज्यादा कमाने वालों की एलपीजी सब्सिडी बंद
सालाना दस लाख रुपये से अधिक आय वाले करदाताओं को अगले महीने से सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) नहीं मिलेगा। सरकार ने सब्सिडी में कमी के लिए रियायती दरों पर सिलेंडरों की आपूर्ति सीमित करने का फैसला किया है।