![कैसे नाकाम हुई किसान आंदोलन को दबाने की शिवराज की रणनीति?](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f4eaf4bd683c3aaad93ae0c262bd7875.jpg)
कैसे नाकाम हुई किसान आंदोलन को दबाने की शिवराज की रणनीति?
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र दोनों ही राज्यों में, भाजपा सरकारों ने विरोध करने वाले किसानों से निपटने के लिए समान रणनीतियां इस्तेमाल की। उनकी सोच थी की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संबद्ध संगठनों के साथ एक समझौता करके आंदोलन में फूट दाल दें।