क्रिकेट की चकाचौंध के सामने जिस हॉकी को हमने लगभग भूला-सा दिया, आज उसने खेल प्रेमियों को खुश होने की बड़ी वजह दी। भारतीय हाॅॅॅकी ने आज वो किया, जिसकी उम्मीद क्रिकेट में की जा रही थी। सबकी निगाहें क्रिकेट पर रही, लेकिन कामयाबी हॉकी में मिली।
एक तरफ जहां चैंपिंयस ट्रॉफी फाइनल में भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार हो रहा है तो दूसरी तरफ पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने युवराज की तारीफ कर उनसे क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। द्रविड़ ने युवराज को सुपरस्टार बताया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत और बांग्लादेश की टीमें मुकाबला करेंगी। इस दौरान भले ही बांग्लादेश की टीम को कमजोर मानी जा रही हो, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि बांग्लादेश को कमतर नहीं समझना चाहिए।