![उप्र में राहुल की यात्रा से कांग्रेस बनी सत्ता की दावेदार : पीएल पूनिया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3d4634bf263e6f7e023ccee386212062.jpg)
उप्र में राहुल की यात्रा से कांग्रेस बनी सत्ता की दावेदार : पीएल पूनिया
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की देवरिया से दिल्ली तक की यात्रा को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएल पूनिया ने रविवार को दावा किया कि राहुल की इस यात्रा से पार्टी न सिर्फ मुकाबले में आ गई है, बल्कि सत्ता के दावेदार के तौर पर उभरी है।