लखनऊ में मंगलवार से मेट्रो की सेवा शुरू हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ और गवर्नर राम नाइक ने ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के लिए शुरु की गई लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी चीन दौरे पर हैं। पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। 9वें ब्रिक्स सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका देश शामिल हैं।
परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "हमने एक हाइड्रोजन बम का परीक्षण सफलतापूर्वक किया है, नई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) में लोड किया जा सकता है।"
भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी कि वह अपने चीन दौरे के समय डोकलाम के मुद्दे को उठाएं और एक बार फिर इस तनाव को हल करें।
पहले चरण में, लखनऊ मेट्रो 8.5 किमी के रूट पर अमौसी एअरपोर्ट से चारबाग़ रेलवे स्टेशन के बीच दौड़ेगी। ये सेक्शन मेट्रो के 23 किमी लम्बे नार्थ-साउथ गलियारे का प्रथम हिस्सा है, जिसमें करीब 6,800 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 से 5 सितंबर के दौरान ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन के शियामेन की यात्रा पर जाएंगे। चीन दौरे के बाद पीएम म्यांमार की दो दिवसीय राजकीय यात्रा करेंगे।