![दक्षिण चीन सागर हमारा मगर हिंद महासागर तुम्हारा नहीं: चीन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/18ab561c98ea771158a5aca467a3e079.jpg)
दक्षिण चीन सागर हमारा मगर हिंद महासागर तुम्हारा नहीं: चीन
दक्षिण चीन सागर पर अपने सभी़ पड़ोसियों, वियतनाम, फिलिपींस, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान के दावों को खारिज करने, समुद्र के इस हिस्से को अपनी मिल्कियत बताने और इन देशों को यहां से दूर रहने की चेतावनी जारी करने वाले चीन ने कहा है कि हिंद महासागर भारत का आंगन नहीं है। इसे भारत का बैकयार्ड समझने की धारणा परेशानी का सबब बन सकती है।