![जेल में रहकर चौटाला ने प्रथम श्रेणी में पास की 12वीं की परीक्षा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/82cc382dac0fe2670b078421c5f33d13.jpg)
जेल में रहकर चौटाला ने प्रथम श्रेणी में पास की 12वीं की परीक्षा
टीचर भर्ती घोटाले मामले में जेल की सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सिंह चौटाला आज एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। यह काम कोई और नहीं बल्कि उनकी पढ़ाई को लेकर है। चौटाला ने जेल में रहते हुए 12वीं की परीक्षा पास कर ली है।