![लालू की रैली में उमड़ा जनसैलाब, लेकिन फोटो को लेकर विवाद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bbe332099c2013b852c9caf600449cc4.jpg)
लालू की रैली में उमड़ा जनसैलाब, लेकिन फोटो को लेकर विवाद
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की 'देश बचाओ, बीजेपी भगाओ' रैली में विपक्ष ने अपनी एकजुटता दिखाने का प्रयास किया। गांधी मैदान में जुटी भारी भीड़ देखकर लालू गदगद नज़र आए।