![राजन के सेवा विस्तार मुद्दे पर ऑनलाइन चर्चा भी गर्म](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ed32f59b50d2efb8e1a7359ef109d91d.jpg)
राजन के सेवा विस्तार मुद्दे पर ऑनलाइन चर्चा भी गर्म
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन के सेवा विस्तार पर राजनीतिक और उद्योग जगत में जारी चर्चा के बीच अब यह मामला इंटरनेट पर भी मामला गरमा गया है। इस समय सोशल मीडिया में कम से कम सात ऑनलाइन अपीलें राजन के विस्तार के समर्थन में घूम रही हैं। इन अपीलों पर अब तक 60,000 से अधिक हस्ताक्षर हो चुके हैं।