![बेटे के मना करने पर बुजुर्ग महिला ने दी पति को मुखाग्नि](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5e16f62f1208f0273d7908e9b175c860.jpg)
बेटे के मना करने पर बुजुर्ग महिला ने दी पति को मुखाग्नि
बेटे द्वारा अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने से मना करने पर एक बुजुर्ग महिला ने अपने पति के शव को बालाघाट में कटंगी रोड़ स्थित मोक्षधाम में मुखाग्नि देकर हिन्दू रीति रिवाज और परम्परा अनुसार अंतिम संस्कार किया।