![क्या पाकिस्तान में प्रदर्शित होगी सरबजीत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/216e6b3663c3f27e54390ae09d5e1a7d.jpg)
क्या पाकिस्तान में प्रदर्शित होगी सरबजीत
सरबजीत सिंह के जीवन पर बनने वाली फिल्म सरबजीत में वकील की भूमिका निभा रहे दर्शन कुमार का कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास है यह फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज होगी। सरबजीत की पाकिस्तान जेल में मौत हो गई थी।