![अभी तो क्षमताएं दिखाना बाकी हैं : माधवन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/69580c39edd2d8acc8a3afb05eaa210b.jpg)
अभी तो क्षमताएं दिखाना बाकी हैं : माधवन
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की सफलता का आनंद ले रहे अभिनेता आर. माधवन ने बांग्ला फिल्म उद्योग कॉलीवुड और बॉलीवुड में अपने लिए जगह तो बना ली लेकिन उनका मानना है कि उन्होंने अभी भी हिंदी फिल्म निर्माताओं को अपनी वास्तविक क्षमता नहीं दिखाई है।