![विराट का विश्वास अहम था क्योंकि मैं रिटायर हो सकता था : युवराज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0c233145e873b7f6d227daecb78ea8e4.jpg)
विराट का विश्वास अहम था क्योंकि मैं रिटायर हो सकता था : युवराज
कैंसर से संघर्ष के बाद युवराज सिंह ने एक समय क्रिकेट को अलविदा कहने के बारे में सोचा था लेकिन कप्तान विराट कोहली के विश्वास ने उसे ऐसा करने से रोका और उस विश्वास पर खरा उतरना इस धाकड़ बल्लेबाज के लिये लाजमी था।