![किंग खान का अंदाजे बयां](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/33cbc49ba42edee8b823be5cbee3f816.jpg)
किंग खान का अंदाजे बयां
शाहरूख जो करते हैं, इलग ढंग से करते हैं। अठारह दिसंबर को रीलिज हो रही उनकी फिल्म दिलवाले का प्रमोशन भी वह अलग ढंग से ही कर रहे हैं। फिल्म से पहले वह मीडिया से खुल कर बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बॉलीवुड के सबसे भाग्यशाली हीरो दो ही हैं।