 
 
                                    बिहार में गरमाया सियासी पारा, राजद व जदयू की बैठक में होगा फैसला
										    
बिहार में एकाएक सियासी पारा गरमा गया है। राजद सुप्रीमो परिवार पर सीबीआई छापों के बाद महागठबंधन को लेकर तमाम आशंकाएं शुरु हो गई हैं। जदयू, कांग्रेस और राजद तीनों में खलबली है।  डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर एफआईआर होने के बाद नीतीश क्या  फैसला लेंगे। जदयू व राजद अब इसी रणनीति पर विचार कर रही है। राजद प्रमुख ने इसके लिए सोमवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है तो नीतिश ने उसके अगले दिन।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    