![शोध: क्या फेसबुक पोस्ट पर लाइक मिलने से आपके मूड में सुधार आता है?](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0d57127ee39d793ca72e7acce0c80cfb.jpg)
शोध: क्या फेसबुक पोस्ट पर लाइक मिलने से आपके मूड में सुधार आता है?
आजकल सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक चलन चल पड़ा है कि आप किसी भी विवादास्पद मुद्दे पर लिखोगे तो खूब लाइक्स मिलेंगे। लेकिन एक शोध के मुताबिक फेसबुक पोस्ट पर लाइक्स मिलने से लोग ना तो अपने बारे में बेहतर महसूस करते हैं ना ही उनके मूड में सुधार आता है।