![आरकैप आवास वित्त कारोबार को सूचीबद्ध करेगी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/16ce3453498e1f92339ebfc149bf640d.jpg)
आरकैप आवास वित्त कारोबार को सूचीबद्ध करेगी
खुदरा वित्तीय क्षेत्र पर बड़ा दांव लगाते हुए उद्योगपति अनिल अंबानी ने आज कहा कि रिलायंस कैपिटल अप्रैल, 2017 तक अपनी आवास वित्त इकाई को अलग से सूचीबद्ध कर देगी। इसके अलावा कंपनी अपने व्यावसायिक रिण कारोबार तथा बीमा इकाइयों को भी उचित समय पर सूचीबद्ध कराएगी।