![12 दिन से अनशन पर बैठी मेधा पाटकर गिरफ्तार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/64d0c7785ac76c405cfe7d6f467ae7bf.jpg)
12 दिन से अनशन पर बैठी मेधा पाटकर गिरफ्तार
करीब एक घंटे चले पुलिस की कार्रवाई में पुलिस ने बल प्रयोग के साथ मेधा पाटकर और अन्य साथियो को उठाकर एंबुलेंस में सवार कर दिया। मेधा पाटकर को ले जाने के बाद अनशनकारी और नर्मदा बचाओ आंदोलन के सदस्यों ने गिरफ्तारी दी।