![इस्लाम नहीं है हिंसा का पर्याय, अपने अंदर झांके यूरोप: पोप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9050b64a5e1cc358dfb79e7051f7f965.jpg)
इस्लाम नहीं है हिंसा का पर्याय, अपने अंदर झांके यूरोप: पोप
पोप फ्रांसिस ने इस्लाम को हिंसा के बराबर रखने से इनकार करते हुए कहा कि कैथोलिक लोग भी इतने अधिक घातक हो सकते हैं। इसके साथ ही पोप ने यह चेतावनी दी कि यूरोप अपने युवाओं को आतंकवाद की ओर धकेल रहा है।