![30 जून ठीक 12 बजे राजस्थान में भी लिया जीएसटी ने जन्म](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d6e0c3fe7911d41fd1c7d791e9a6a030.jpg)
30 जून ठीक 12 बजे राजस्थान में भी लिया जीएसटी ने जन्म
संसद के सेंट्रल हॉल में 30 जून की मध्यरात्रि को जीएसटी लॉन्चिंग के दौरान जन्म लेने वाली बच्ची का नाम जीएसटी रखने पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्विट कर बधाई दी है।