![मीट द पटेल्स के रवि को भाता है बॉलीवुड](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3d3e1ece12d54260e1ab1022117314b9.jpg)
मीट द पटेल्स के रवि को भाता है बॉलीवुड
प्रसिद्ध कॉमेडी वृत्तचित्र मीट द पटेल्स के निर्देशक-अभिनेता भारतीय मूल के रवि पटेल का कहना है कि वह किसी भी बॉलीवुड फिल्म में अभिनय करना चाहते हैं। यहां तक की ऐसी भूमिका भी जिसमें पेड़ों के इर्द-गिर्द नाचना हो!