![चीन के तीन पत्रकारों को घर वापसी का आदेश्ा, भारत में गतिविधियां थी संदिग्ध](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/102fd29f18be870b6e7fa56e0093dcfe.jpg)
चीन के तीन पत्रकारों को घर वापसी का आदेश्ा, भारत में गतिविधियां थी संदिग्ध
भारत सरकार ने चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ का प्रतिनिधित्व कर रहे तीन चीनी पत्रकारों की वीजा अवधि बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया है। तीनों पत्रकारों में शिन्हुआ के दिल्ली ब्यूरो के प्रमुख वू कियांग और मुंबई में दो संवाददाता तांग लू और मा कियांग शामिल हैं।