ट्रंप की हैट पहननी कनाडा के जज को पड़ी मंहगी, किया सस्पेंड
										    कनाडा के 69 वर्षीय जज अपने करियर की सबसे बड़ी गलती उस समय कर बैठे, जब वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हैट पहनकर कोर्ट पहुंचे। इस घटना के बाद जज को 30 दिन तक के लिए बिना वेतन सस्पेंरड कर दिया गया।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
			 
                     
                    