![कोहली के कोच ने कहा, पहले खुद का प्रदर्शन देखे एंडरसन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/553e47e9b53d7bb0b2007796c605daaf.jpg)
कोहली के कोच ने कहा, पहले खुद का प्रदर्शन देखे एंडरसन
विराट कोहली की बल्लेबाजी पर उंगली उठाने के लिये उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने जेम्स एंडरसन को आज यहां आड़े हाथों लेते हुए उनके बयान को बचकाना करार दिया और कहा कि इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को कोई टिप्पणी करने से पहले खुद के प्रदर्शन पर गौर करना चाहिए।