![जब भावुक विराट ने शिक्षक दिवस पर गुरू को भेंट की एस्कोडा रैपिड](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0be67bfb3c6e71e48a27b55c087b5231.jpg)
जब भावुक विराट ने शिक्षक दिवस पर गुरू को भेंट की एस्कोडा रैपिड
एक बेहद प्रतिभाशाली युवा से विश्व स्तरीय बल्लेबाज तक विराट कोहली की तरक्की में गुरुवर राजकुमार शर्मा का योगदान किसी से छिपा नहीं है। 2014 में शिक्षक दिवस पर इस शिष्य ने अपने सख्त कोच को इतना भावुक कर दिया कि उसे वह कभी नहीं भुला सकेंगे। अनुभवी खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली की किताब ड्राइवन में इस घटना का जिक्र किया गया है।