![पंजाब ने बिगाड़ा मुंबई का समीकरण, अगर मगर में फंसी अंबानी की टीम](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7a66741ea0497b67646d8257fbfa21bd.jpg)
पंजाब ने बिगाड़ा मुंबई का समीकरण, अगर मगर में फंसी अंबानी की टीम
रिद्धिमान साहा और मुरली विजय के अर्धशतकों तथा गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल-9 में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। यह पंजाब की 11 मैचों में चौथी जीत है जबकि मुंबई की 12 मैचों में छठीं हार।