![गुंडागर्दी: अब हिंदू वाहिनी वालों ने युवती के साथ जा रहे मंगेतर को पीटा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/15a1277f9da27fc64db4470b07b25198.jpg)
गुंडागर्दी: अब हिंदू वाहिनी वालों ने युवती के साथ जा रहे मंगेतर को पीटा
योगी आदित्यनाथ ने जिस हिंदू युवा वाहिनी की स्थापना की थी, उसके नाम पर गुंडागर्दी की घटनाएं सामने आ रही हैं। मेरठ में यह लगातार दूसरी घटना है, जिसमें खुद को हिंदू युवा वाहिनी का कार्यकर्ता बताने वाले लोगों ने किसी की निजता का हनन करते हुए बदसलूकी की है।