![क्या हिंसक भीड़ का कोई धर्म होता है?](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a2a4e4bf238469c66b854a8c730b0cac.jpg)
क्या हिंसक भीड़ का कोई धर्म होता है?
'आवारा भीड़ के खतरे' नामक शीर्षक के अपने निबंध में हिन्दी साहित्य जगत के मूर्धन्य निबंधकार हरिशंकर परसाई जी लिखते हैं, "दिशाहीन, बेकार, हताश, नकार वादी और विध्वंस वादी युवकों की यह भीड़ खतरनाक होती। इसका उपयोग खतरनाक विचारधारा वाले व्यक्ति या समूह कर सकते हैं। इसी भीड़ का उपयोग नेपोलियन, हिटलर और मुसोलिनी जैसे लोगों ने किया था।"