![पड़ोसी अल्पसंख्यक : भारत में बसना हुआ आसान, पैन-आधार कार्ड भी बनवा सकेंगे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e90e64e5e67b648067affaccfdaaed4e.jpg)
पड़ोसी अल्पसंख्यक : भारत में बसना हुआ आसान, पैन-आधार कार्ड भी बनवा सकेंगे
भारत सरकार ने अपने पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यक नागरिकों को नया उपहार दिया है। आपसी संबंध सुधारने की दिशा में यह एक निर्णायक कदम हो सकता है। भारत ने इन देशों के अल्पसंख्यकों को वीजा की शर्तों में ढील दी है।