![बांग्लादेश में हिंदू शिक्षक को मिला न्याय](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7e7eee31ece8dcbf75381a73274ffa16.jpg)
बांग्लादेश में हिंदू शिक्षक को मिला न्याय
बांग्लादेश के अधिकारियों ने एक हाई स्कूल के हिंदू प्रधानाचार्य को आज उनके पद पर बहाल कर दिया। अधिकारियों ने माना उनकी बर्खास्तगी अवैध थी। बर्खास्त शिक्षक से उठक-बैठक करा कर उसका अपमान करने वाले सांसद के खिलाफ पूरे देश में हजारों शिक्षकों ने रैलियां निकालीं।