![परमाणु परीक्षण : उत्तर कोरिया को बराक ओबामा ने प्रतिबंधों की दी चेतावनी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/160ffe7498e47a63e45fb02fb5a6c619.jpg)
परमाणु परीक्षण : उत्तर कोरिया को बराक ओबामा ने प्रतिबंधों की दी चेतावनी
उत्तर कोरिया की ओर से एक और परमाणु परीक्षण किए जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उत्तर कोरिया को नए अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की चेतावनी दी और स्पष्ट कर दिया कि अमेरिका उसे कभी भी परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र के तौर पर स्वीकार नहीं करेगा।