![केन विलियम्सन का शतक, दक्षिण अफ्रीका एक विकेट पर 38 रन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/00edc575ca777c60726609ab4c1b3caa.jpg)
केन विलियम्सन का शतक, दक्षिण अफ्रीका एक विकेट पर 38 रन
दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में एक विकेट पर 38 रन बनाकर पांच रन की बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने केन विलियम्सन (130 रन) के शतक और बीजे वाटलिंग (50) के अर्धशतक से पहली पारी में 341 रन बनाकर पहली पारी के हिसाब से 33 रन की बढ़त बनायी थी।