![बीसीसीआई में अब भी स्वीकार नहीं की जा रही लोढा समिति की सिफारिशें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/69808f57df2d00ba70403bdeeaded47e.jpg)
बीसीसीआई में अब भी स्वीकार नहीं की जा रही लोढा समिति की सिफारिशें
बीसीसीआई में अब भी लोढा समिति की सिफारिशों का प्रतिरोध जारी है और सूत्रों की मानें तो अब तक सिर्फ विदर्भ और त्रिपुरा की राज्य इकाइयों ने उच्चतम न्यायालय से स्वीकृत इन सुधारवादी सिफारिशों को जस का तस लागू करने का फैसला किया है।