![क्या कोहिनूर कभी भारत आ पाएगा?](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/561119ff54da8ceec72b9ae802bbcd53.jpg)
क्या कोहिनूर कभी भारत आ पाएगा?
कोहिनूर को ब्रिटेन से वापस लाने की याचिका की सुनवाई उच्चतम न्यायालय ने बंद कर दी है। न्यायालय ने केंद्र सरकार का यह पक्ष स्वीकार कर लिया कि वह ब्रिटेन से कोहिनूर हीरा वापस लाने के तरीकों का पता लगा रही है। न्यायालय ने कहा कि हम केंद्र के जवाब से संतुष्ट हैं इसलिए इस मामले में कोर्ट को आगे सुनवाई की जरूरत नहीं है।