![भाजपा नेता के बोल : लोग मरते हैं तो मरने दो, मुझे अखबार की कटिंग दे देना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/797abe8516ae82f50fced5d6b68b7c61.jpg)
भाजपा नेता के बोल : लोग मरते हैं तो मरने दो, मुझे अखबार की कटिंग दे देना
जोधपुर के भाजपा विधायक कैलाश भंसाली अपने एक विवादास्पद बयान पर घिरते जा रहे हैं। स्पीड ब्रेकर के निर्माण में हो रही देरी पर उन्होंने कहा कि अधिकारी इसमें देर कर रहे हैं। मैं क्या कर सकता हूं। लोग मरते हैं तो मरने दो, मुझे बाद में अखबार की कटिंग दे देना। उनकी इस बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है।