पुणे : बेकरी की एक दुकान में आग लगने से 6 की मौत
पुणे के कोंढवा इलाके में बेकरी की एक दुकान में शुक्रवार तड़के आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई। पीड़ित उत्तर प्रदेश के निवासी थे जो बेकरी के अंदर अटारी में सोते थे। बेक्स एंड केक्स नामक बेकरी के तीन साझेदार हैं।