![घाटी में आतंकियों के ठिकाने से मिले चीनी झंडे, 44 हिरासत में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bdbadea5e92c01d35fb661cd68206d71.jpg)
घाटी में आतंकियों के ठिकाने से मिले चीनी झंडे, 44 हिरासत में
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों से चीन के झंडे बरामद हुए हैं। सुरक्षाबलों द्वारा संदिग्ध आतंकी ठिकानों पर मारेे गए छापे के बाद कई चीजों के अलावा ये झंडे बरामद हुए। कश्मीर में ऐसा शायद पहली बार है जब आतंकी ठिकानों से चीनी झंडे बरामद हुए हैं।