![NIA ने की कश्मीर में टेरर फंडिंग को लेकर अलगाववादियों सहित देश भर में छापमारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ca72edbf1e7c0835b99f5dc1977c0060.jpg)
NIA ने की कश्मीर में टेरर फंडिंग को लेकर अलगाववादियों सहित देश भर में छापमारी
NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने कश्मीर के टेरर फंडिंग मामले में देश में 22 जगहों पर छापे मारी की है। कश्मीर और दिल्ली के साथ हरियाणा के सोनीपत में भी कार्रवाई की गई है। एक बड़े बिजनेसमैन के यहां भी पड़ा छापा जिसके बच्चों की शादी में पाक अधिकृत कश्मीर के पीएम भी शामिल हुए थे।