![अभी तैयार नहीं व्यापारी, जीसटी को स्थगित करे केंद्र सरकार: पश्चिम बंगाल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7f866801af24308aa456256534da2c7c.jpg)
अभी तैयार नहीं व्यापारी, जीसटी को स्थगित करे केंद्र सरकार: पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल सरकार का कहना है कि देशभर में छोटे व्यापारी अभी जीएसटी के लिए तैयार नहीं है। इसलिए एक जुलाई से लागू होने वाले जीएसटी को केंद्र सरकार को स्थगित कर देना चाहिए।