प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कजाकिस्तान में चल रहे शंघाई सहयोग सम्मेलन (एससीओ) के दौरान कहा कि मोदी ने कहा कि आतंकवाद की फंडिंग बंद होनी चाहिए। इशरों ही इशारों में पीएम मोदी ने पाक पर निशाना साधा है।
पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद नवाज शरीफ का तख्ता पलट लगभग तय माना जा रहा है। ऐसा समझा जा रहा है कि नवाज सरकार का तख्ता पलट बहुत जल्दी हो जायेगा। पांच अक्टूबर को नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी संसद का विशेष सत्र बुलाया है और पाकिस्तानी मीडिया, पाकिस्तानी फौज और पाकिस्तान के विपक्ष दल नवाज़ शरीफ सरकार को एक दिन भी ज्यादा नहीं चलने देना चाहते। विपक्ष नवाज शरीफ पर पहले से ही नाकामी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाता रहा है। पीओके में भारतीय सेना के सर्जिकल ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान के विपक्षी नेताओं को एक मजबूत मुद्दा दे दिया है।
कश्मीर पर नवाज शरीफ ने एक बार फिर नई चाल चली है। उन्होंने एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी को नवंबर में इस्लामाबाद में होने वाली सार्क समिट के लिए न्योता भेजा है। वहीं दूसरी तरफ, 22 पाकिस्तानी सांसदों को दुनियाभर में भेजकर कश्मीर मुद्दे पर भारत को बदनाम करने की कूटनीति भी चली है। पाकिस्तान की इस चाल पर विदेश राज्यमंत्री एमजे. अकबर ने कहा कि शरीफ के सांसद फ्री टूरिज्म करने जा रहे हैं। अगर 22 लोग 22 हजार बार भी गलत बात दोहराएं तो वो सच नहीं हो जाती।