![मैं उन लोगों में से एक था जिन्होंने मस्जिद का गुंबद ढहाया: वेदांती](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5304921a3f40854e1fddaa78032c389a.jpg)
मैं उन लोगों में से एक था जिन्होंने मस्जिद का गुंबद ढहाया: वेदांती
बाबरी मस्जिद मामले में जमानत मिलने के बाद पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा। वेदांती ने कहा, “मैं पहले ही कह चुका हूं, मैं उन लोगों में एक था जिन्होंने मस्जिद का गुंबद ढहाया था।”