![दर्दनाक: एंबुलेंस ना मिलने से महिला की रास्ते में डिलीवरी हुई, नवजात बच्ची की मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/51055177db2ca41cfca76c1d10ade777.jpg)
दर्दनाक: एंबुलेंस ना मिलने से महिला की रास्ते में डिलीवरी हुई, नवजात बच्ची की मौत
महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही ले जाने के लिए उसका पति स्वास्थ्य केंद्र से करीब डेढ़ घंटे तक गुहार लगाता रहा। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला को एंबुलेंस नहीं मिली।