![ममता विमान लैंडिंग विवाद: जल्दी उतरने के लिए पायलटों ने की थी शरारत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/858caf439241d6f11d8162707185fa48.jpg)
ममता विमान लैंडिंग विवाद: जल्दी उतरने के लिए पायलटों ने की थी शरारत
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक शीर्ष अधिकारी ने आज कहा कि हाल ही में कोलकाता के ऊपर उड़ान भर रहे तीन विमानों का चालक दल खुद को समय पालन में बेहतर दिखाने के लिए विमान को निर्धारित समय से पहले उतारना चाहता था इसलिए झूठी चेतावनी देकर शरारत कर रहा था। अधिकारी ने उन्हें हटाने की कार्रवाई को सही ठहराया है।