![धोनी ने टीम इंडिया से कहा, अब टेस्ट मैचों का लुत्फ उठाओ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e6834a4650ec784cef45f253ebae704e.jpg)
धोनी ने टीम इंडिया से कहा, अब टेस्ट मैचों का लुत्फ उठाओ
महेंद्र सिंह धोनी के संक्षिप्त लेकिन उत्साहजनक भाषण में अपने साथी खिलाडि़यों के लिये वेस्टइंडीज दौरे से शुरू होने वाले आगामी व्यस्त कार्यक्रम से पहले बिलकुल सरल संदेश है, खेलते हुए लुत्फ उठाना बहुत महत्वपूर्ण है और अगर आप एक दूसरे का समर्थन करोगे तो अंतत: सफलता आपके कदम चूमेगी।