एमएमबीएस के छात्रों के लिए प्रस्तावित एग्जिट एक्जाम का आईएमए ने विरोध किया
एमएमबीएस के छात्रों के लिए प्रस्तावित एग्जिट एक्जाम का आईएमए ने विरोध किया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का मानना है कि ऐसे कदम एमबीबीएस एक्जाम के स्कोप को कम करेगा। एसोसिएशन के अनुसार छात्र अभी अंतिम वर्ष में एमबीबीएस का फायनल एक्जाम दे रहा है। एग्जिट एक्जाम लेने से यह संदेश जाएगा कि अभी तक की एमबीबीएस की डिग्री वैध नहीं है।