![पनडुब्बी का डाटा लीक मामले में जांच रिपोर्ट 20 सितंबर तक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f628c87a68c10d5675f800e2e42ee2dd.jpg)
पनडुब्बी का डाटा लीक मामले में जांच रिपोर्ट 20 सितंबर तक
मुंबई के मझगांव गोदी में स्कॉरपीयन पनडुब्बी निर्माण परियोजना के बारे में संवेदनशील दस्तावेज हैकिंग कर लीक करने के गठित उच्च स्तरीय जांच समिति 20 सितंबर तक अपनी रिपोर्ट रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर को सौंप देगी। इस घटना को लेकर पहली बार टिप्पणी करते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने कहा कि यह मामला ज्यादा चिंताजनक नहीं है। हालांकि, इस घटना को रक्षा मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है।