![राजेंद्र राव की कहानी 'दोपहर का भोजन'](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c6183fae657024f6d3b8c557adaed7d1.jpg)
राजेंद्र राव की कहानी 'दोपहर का भोजन'
राजेंद्र राव शिक्षा और पेशे से भले ही इंजीनियर रहे हों, मगर उनका मन सदैव साहित्य और पत्रकारिता में ही रमा रहा । तकनीकी और प्रबंधन के क्षेत्र में काफी समय बिताने के बाद अवसर मिलते ही साहित्यिक पत्रकारिता में आ गए। कृतियों में एक उपन्यास, सात कथा संकलन और कथेतर गद्य के बहुचर्चित संकलन उस रहगुजर की तलाश है । संप्रति दैनिक जागरण में साहित्य संपादक।